प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
ग्वालियर : मध्यप्रदेश में ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में रहने वाले प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास थाटीपुर थाना में पदस्थ थे और बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की पुलिस लाइन में परिवार के साथ रहते थे। बताया गया है कि वे बीती शाम ड्यूटी से घर लौटे थे। पत्नी मेघा ने जब उनसे भोजन के बारे में पूछा तो उन्होंने कपड़े बदलकर आने की बात कही और कमरे में चले गए। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर पत्नी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाया गया। दरवाजा खुलने पर दीपक श्रीवास छत के पंखे से फंदे पर लटके मिले। परिजनों ने उन्हें नीचे उतारकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर लिया है। इस संबंध में सीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपक श्रीवास को उनके पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। उनके पिता की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद दीपक को पुलिस विभाग में नौकरी दी गई थी। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
