क्राइम

मनमाने दाम पर बेची यूरिया

जबलपुर:मनमाने दाम पर यूरिया बेचने वाले अभिषेक ब्रदर्स सिहोरा के प्रोपराइटर के खिलाफ सिहोरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है,पुलिस के मुताबिक 16 सितम्बर को कृषि विकास अधिकारी सिहोरा जयपाल सिंह राठौर एवं नयाब तहसीलदार जगभान सिंह उडक़े को कृषक आशीष पटेल पिता घसीटेलाल पटेल निवासी ग्राम अमगवां ने मेसर्स अभिषेक ब्रदर्स सिहोरा के द्वारा यूरिया उर्वरक की अधिक मूल्य पर बेचे जाने की शिकायत की थी।

कृषक को सत्यापन के लिए मौक पर यूरिया क्रय करने भेजा गया मेसर्स अभिषेक ब्रदर्स सिहोरा व्दारा शासकीय मूल्य रूपये 266.50 से अधिक मूल्य रूपो 375 पर विक्रय पाया गया जिसका भुगतान: ऑनलाईन यूपीआई के माध्य से समय शाम 4:50 बजे 16 सितम्बर को किया गया। मौके पर मेसर्स अभिषेक ब्रदर्स सिहोरा के प्रतिष्ठान का भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें पाया गया कि अभिषेक ब्रदर्स सिहोरा के प्रोपराइटर अभिषेक कुमार जैन व्दारा अधिक मूल्य पर यूरिया (266.50 के स्थान पर 375 प्रति बैग) कृषक को विक्रय किया गया।

Leave a Reply