‘भगवान द्वारा भेजा गया अवतार पुरुष’हैं मोदी
नयी दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मुकेश अंबानी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ”भगवान द्वारा भेजा गया अवतार पुरुष” बताया और कहा कि यह महज संयोग नहीं है कि श्री मोदी का अमृत महोत्सव (75 साल का होना) देश के अमृतकाल में हुआ है।श्री अंबानी ने आज एक वीडियो संदेश जारी पर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ”भगवान ने स्वयं मोदी जी को एक अवतार पुरुष के रूप में भेजा है ताकि वे दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनने की यात्रा में देश का नेतृत्व कर सकें।”
रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी ने कहा कि श्री मोदी एक ऐसे नेता हैं जो देश और देशवासियों के बेहतर भविष्य के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने पहले गुजरात को आर्थिक शक्तिकेंद्र बनाया और अब पूरे देश को वैश्विक महाशक्ति बना रहे हैं।श्री अंबानी ने कहा कि तीन दशक से अधिक समय से श्री मोदी को करीब से जानना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कामना की कि वह देश की आजादी को 100 साल पूरे होने तक पद पर बने रहें। उन्होंने पूरे कारोबारी समुदाय, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अंबानी परिवार की तरफ से प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
