बिग बॉस फेम तानिया मित्तल के भाई ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को धमकाया, पुलिस से शिकायत
ग्वालियर: ग्वालियर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विश्वम पंजवानी ने बिग बॉस फेम और ग्वालियर निवासी तानिया मित्तल के भाई अमितेश मित्तल पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। विश्वम ने इस मामले में एसपी ऑफिस और माधौगंज थाना प्रभारी को शिकायत सौंपी है जिसमें अपनी जान का खतरा बताया और पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विश्वम पंजवानी ने तानिया मित्तल को लेकर भी एक फनी वीडियो बनाई थी।
विश्वम के मुताबिक इस वीडियो से नाराज़ होकर अमितेश मित्तल उनके घर पहुंच गए और धमकी दी कि अगर उन्होंने ऐसी वीडियो दोबारा बनाई तो जान से मार देंगे। इसके बाद विश्वम ने एसपी ऑफिस और माधौगंज थाना प्रभारी को शिकायत सौंपी है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और इसलिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।दर असल बिग बॉस फेम तान्या मित्तल इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। शो के दौरान उन्होंने अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर कई दावे किए। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
