राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के निर्माण के लिये 396 करोड़ का टेण्डर जारी
सीधी :राष्ट्रीय राजमार्ग 39 सीधी-सिंगरौली के निर्माण के लिये 396 करोड़ का टेण्डर जारी कर दिया गया है। सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडक़री से भेंट के बाद टेण्डर जारी हुआ और सडक़ निर्माण के लिये राह प्रशस्त हुई।गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 सीधी-सिंगरौली फोरलेन निर्माण का कार्य एक दशक के ज्यादा समय बाद भी पूर्ण नहीं हुआ है। लिहाजा सडक़ों की हालत कई जगह खस्ताहाल बनी हुई है। बरसात के दिनों में स्थिति यह हो जाती है कि जहां निर्माण कार्य पूर्ण रहता है वहां की सडक़ भी कई जगहों में गड्डे में तब्दील हो जाती है।
सीधी-सिंगरौली फोरलेन सडक़ का निर्माण कार्य पूर्ण ना होने पर निर्माण एजेन्सी संविदाकार पर ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाई हो जाती है। सडक़ निर्माण का कार्य काफी चुनौती भरा हो चुका है। कारण जिन पहाड़ी क्षेत्रों से होकर यह सडक़ गुजरती है वहां सडक़ निर्माण को लेकर भी कई तरह की दिक्कतें बनी हुई हैं। सडक़ निर्माण का कार्य निर्धारित समय से काफी ज्यादा वक्त गुजरने के बाद भी पूर्ण ना होने के कारण विरोधी दलों के निशाने पर भी भाजपा सरकार हमेशा रहती है।
केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडक़री द्वारा सदन में भी इस बात को लेकर खेद व्यक्त किया जा चुका है कि सीधी-सिंगरौली मार्ग का निर्माण काफी प्रयासों के बाद भी पूर्ण नहीं हो पा रहा है। सीधी सांसद डॉ.राजेश मिश्रा द्वारा सीधी-सिंगरौली फोरलेन सडक़ निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिये सतत प्रयास किये जा रहे हैं। सडक़ निर्माण में लगी कम्पनी के ब्लैक लिस्टेड हो जाने के बाद उनके प्रयासों से केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री द्वारा 396 करोड़ रूपये की टेण्डर जारी किया गया है, जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सडक़ का निर्माण कार्य भी शुरू होगा।
सडक़ की दुर्दशा सुधारने निगरानी की जरूरत
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 सीधी-सिंगरौली मार्ग की दुर्दशा सुधारने के लिए लगातार निगरानी की जरूरत है। सडक़ का निर्माण कार्य शुरू होने पर चलने वाले कार्य भी जहां वरिष्ट अधिकारियों को निगरानी मौके पर आकर करनी चाहिए वहीं बरसात में सडक़ की हालत आवागवन के लायक बनी रहे इसके लिए भी आवश्यक कार्य होना चाहिए। खासतौर से कुबरी-बहरी खंड में तत्काल गड्ढे भरकर सडक़ की मरम्मत की जाए। सडक़ के किनारे पानी निकासी की उचित व्यवस्था बने। भविष्य में बेहतर क्वालिटी नियंत्रण और निगरानी सुनिश्चित हो।
इनका कहना है
विगत दिनों मैंने नई दिल्ली में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडक़री जी से भेंटकर सीधी-सिंगरौली सडक़ मार्ग एनएच-39 के संदर्भ में चर्चा कर शीघ्र टेण्डर किये जाने हेतु अनुरोध किया था। परिणामस्वरूप केन्द्रीय मंत्री ने 396 करोड़ का टेण्डर जारी कर दिया है। जल्द ही सीधी-सिंगरौली एनएच-39 का निर्माण शुरू हो जायेगा।
डॉ.राजेश मिश्रा, सांसद सीधी
