विदेश

हमले में लापता लोगों की तलाश का काम जारी

दोहा: कतर की राजधानी दोहा में वरिष्ठ हमास नेताओं को निशाना बनाकर किए गए इज़रायली हमले में मारे गए पांच लोगों में से तीन के शवों की पहचान कर ली गयी है जबकि दो की पहचान करना अभी शेष है।कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में ये जानकारी दी। उन्होंने हमास के मुख्य वार्ताकार खलील अल-हय्या के बारे में कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा, ” इज़रायल की कार्रवाई “राजकीय आतंक” के समान है और उन्हें उम्मीद है कि कतर के क्षेत्रीय साझेदार “सामूहिक प्रतिक्रिया” पर सहमत होंगे।

शेख मोहम्मद ने यह भी कहा कि उन्हें डर है कि इजराइली हमले ने गाज़ा में बचे हुए 48 बंधकों के लिए “किसी भी उम्मीद को खत्म कर दिया है”, जिनमें से 20 के जीवित होने की संभावना है।उन्होंने कहा कि हमले से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने एक बंधक के परिवार से मुलाकात की थी, और वे “इस [युद्धविराम] मध्यस्थता पर ही निर्भर थे और उनके पास कोई और उम्मीद नहीं है”।विदित हो कि कतर अमेरिका का एक प्रमुख क्षेत्रीय सहयोगी है। यहां अमेरिका का हवाई अड्डा स्थित है। कतर में 2012 से हमास का राजनीतिक ब्यूरो काम कर रहा है। कतर ने अमेरिका की कई देशों के साथ बातचीत में मध्यस्थ के रूप में कार्य किया है।

Leave a Reply