परंपरा फिर हुई रोशन,अनंत चतुर्दशी चल समारोह निकला
इंदौर: शहर में सौ वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए शनिवार को अनंत चतुर्दशी चल समारोह निकला. हजारों बल्बों की रोशनी से जगमगाती झांकियों से मध्य क्षेत्र रोशन हो उठा. शहरवासी भी परंपरा का निर्वहन करते हुए हजारों की संख्या में लोग निहारने पहुंचे. रतजगा कर लाखों आंखों ने झांकियों के कारवां को निहारा.
शनिवार शाम 6 बजे झांकियों का कारवां शुरू हुआ. इसमें खजराना मंदिर, नगर निगम, आईडीए और 6 मिलों की कुल 28 झांकियां शामिल थी. झांकियों में सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर समिति की झांकी सबसे पहले चल रही थी, जिसमें भगवान गणेश नौका पर सवार हो लोगों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे.
इसके पीछे क्रमवार अन्य झांकियों का कारवां था. झांकियों में पौराणिक कथाएं, विकास कार्य, सेना का शौर्य, स्वास्थ्य योजना आदि दिखाई गई थी. इनके बीच में अखाड़ों के कलाकार हैरतअंगेज करतब दिखाते चल रहे. वहीं, बैण्ड के कलाकार गीतों की प्रस्तुति दे रहे थे. इन झांकियों को निहारने के लिए उत्साह के साथ हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. शाम को शुरू हुआ झांकियों का सिलसिला अलसुबह तक चलता रहा. लोगों ने रतजगा कर झांकियों को निहारा
