मध्य प्रदेश

गणेश जी को नम आंखों के साथ विदा किया

इंदौर: दस दिवसीय गणेशोत्सव का शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर समापन हो गया. लोगों ने पूजन-अर्चन कर गणेश जी को नम आंखों के साथ विदा किया. साथ ही उनसे सुख-समृद्धि के साथ अगले बरस जल्दी आने की प्रार्थना की.शहर के बाहर कई स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. साथ ही विभिन्न वार्डो में बनाए गए कुंडों में भी प्रतिमा विसर्जित की.

इन्हीं स्थानों पर प्रतिमाएं एकत्रित भी की गई. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया कि प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित घाटों और स्थल पर ही किया जाए. निगम ने प्रतिमा विसर्जन और एकत्रीकरण के लिए पर्यावरण हितैषी कुंड बनाए हैं. राऊ तहसील के ग्राम कलारिया स्थित गंभीर नदी में किसी भी प्रकार का विसर्जन पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

Leave a Reply