विदेश

 गैस पाइपलाइन दुर्घटना में दो लोगों की मौत, छह घायल

काहिरा: मिस्र के इस्मायलिया प्रांत में रविवार को नियमित रखरखाव के दौरान एक गैस पाइपलाइन में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये।पेट्रोलियम एवं खनिज संसाधन मंत्रालय सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम 6:40 बजे अबू सुल्तान क्षेत्र में उस समय हुई जब कर्मचारी पाइपलाइन मरम्मत की तैयारी कर रहे थे।

तकनीकी दल ने बताया कि पाइपलाइन को पहले ही बंद कर दिया गया था और एक वेल्डिंग ज्वाइंट पर इसमें विस्फोट हो गया ।मंत्रालय ने बताया कि इससे हुए तेज विस्फोट की आवाज की सूचना मिलते ही आपात दलों ने क्षेत्र में पहुँच कर राहत कार्य शुरू कर दिया था।
दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिये जांच जारी है।

Leave a Reply