संसद के पूर्व अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
कीव:यूक्रेन की संसद के पूर्व अध्यक्ष एंड्री पारुबिय की शनिवार को पश्चिमी शहर ल्वीव में गोली मारकर हत्या कर दी गई।यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।यूक्रेनी अभियोजक जनरल कार्यालय ने कहा कि एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोलीबारी की और 54 वर्षीय राजनेता की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है, जो डिलीवरी राइडर का वेश धारण करके इलेक्ट्रिक बाइक पर भाग गया था।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हत्या की निंदा करते हुए इसे “भयावह हत्या” बताया।उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हत्यारे की तलाश और जाँच में सभी आवश्यक बल और साधन लगे हुए हैं।”पारुबिय यूक्रेन के 2004 और 2014 के विरोध आंदोलनों में एक प्रमुख व्यक्ति थे और कुछ समय के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के सचिव भी रहे। पूर्व यूक्रेनी राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने इस हत्या को “यूक्रेन के दिल पर मारी गई गोली” कहा।
