विदेश

दक्षिणी लेबनान पर की भारी बमबारी

बेरूत: इज़रायली सेना ने रविवार को दक्षिणी लेबनान में जंगी जहाज, मिसाइल और ड्रोनों की मदद से कई हमलों को अंजाम दिया ।एक सैन्य सूत्र ने कहा, “इज़रायली युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में कई भारी हमले किए।” उन्होंने आगे बताया कि हमले दक्षिणी शहर नबातियेह के बाहरी इलाके के हराज अली अल-ताहिर और अल-दब्शा इलाकों को निशाना बनाकर किये गये।

लेबनानी अधिकारियों का कहना है कि नवंबर 2024 में हुये युद्धविराम समझौते के बावजूद, इज़रायल लेबनान की संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है। इज़रायली सशस्त्र बल दक्षिणी लेबनान में अपनी मौजूदगी बनाए हुये हैं, यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन है।

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नवंबर 2024 से लेबनान में इज़रायली हमलों में 235 से ज़्यादा लोग मारे गये और 500 से ज़्यादा घायल हुये हैं।उधर इज़रायली सेना का कहना है कि ये हमले हिज़्बुल्लाह की फौजी ताकत को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं और इसका मकसद उसके सैन्य नेतृत्व काे समाप्त करना है। इज़रायल ने ज़ोर देकर कहा है कि वह शिया आंदोलन से उत्पन्न खतरे को ख़त्म करने के लिए लेबनान में बने ठिकानों पर हमले जारी रखेगा।

Leave a Reply