ज्वेलरी शॉप में सोने का पेंडल चुराती महिला का वीडियो वायरल
छिंदवाड़ा: अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स शोरूम से पेंडल चोरी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है।
जानकारी मुताबिक नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित चंचलेश अवधिया की दुकान पर बुधवार दोपहर कुछ महिलाएं ज्वेलरी खरीदने के बहाने पहुंची थी। वे लंबे समय तक आभूषण देखने का नाटक करती रहीं। इसके बाद महिलाएं बगैर कुछ खरीदे ही दुकान से निकल गईं।
वजन मिलान में सामने आई चोरी
दुकानदार ने शाम को जब गहनों का मिलान किया गया। जिसमें एक सोने का एक पेंडल गायब है। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जिसमें महिलाओं की पेंडल चोरी करने की पुष्टि हो गई। दुकानदार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करेगी।
