मध्य प्रदेश

रिश्वत लेते ग्राम रोजगार सहायक पकड़ा गया

इंदौर: भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देशों के तहत लोकायुक्त इंदौर इकाई ने गुरुवार को झाबुआ जिले की रानापुर जनपद पंचायत के ग्राम डिग्गी में ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान ग्राम रोजगार सहायक दिनेश कुमार पचाहा को 1250 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, ग्राम डिग्गी निवासी कमल सिंह निंगवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने सात वर्षीय बेटे पवन सिंह का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्राम रोजगार सहायक के पास गया था। आरोप है कि रोजगार सहायक ने इसके एवज में 1600 रुपए रिश्वत मांगी थी।शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के मार्गदर्शन में ट्रैप दल गठित किया गया। गुरुवार को कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी को आवेदक से 1250 रुपए लेते ही धर दबोचा।

Leave a Reply