10 दिवसीय गणेशोत्सव आज से खजराना मंदिर में
इंदौर: खजराना गणेश मंदिर में आज से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है. इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है. भगवान गणेश के दरबार को फूलों और विद्युत सज्जा से विशेष रूप से अलंकृत किया गया है, जिससे मंदिर का वातावरण अद्भुत और दिव्य आभा से भर उठा है.
महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विशेष पूजन-अर्चन, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु आने की संभावना है. मंदिर प्रबंधन ने भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं. गणेश महोत्सव के इन दस दिनों में खजराना गणेश के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठेगा. श्रद्धालुओं में अपार उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिल रहा है.
