पटवारी और राहुल गांधी का पुतला दहन
इंदौर:कांग्रेस के प्रदेश पर अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश की मातृशक्ति पर दिए गए अभद्र बयान पर भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और राहुल गांधी का पुतला जलाया. गौरतलब है कि अपने बयान में पटवारी ने मध्यप्रदेश की महिलाओं को सबसे ज्यादा शराब पीने वाली बताया है.महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष शैलजा मिश्रा ने कहा कि हरतालिका तीज जैसे पावन अवसर पर जब देशभर की महिलाएं श्रद्धा और आस्था के साथ निर्जला व्रत रखती हैं, उस दिन प्रदेश भर कि मातृशक्ति का अपमान करना कांग्रेस की दूषित मानसिकता को उजागर करता है.
क्या यही कांग्रेस की महिलाओं के प्रति असली सोच है. क्या राहुल गांधी के इशारे पर जीतू पटवारी तीज जैसे पवित्र पर्व पर महिलाओं का घोर अपमान कर रहे हैं. भारतीय संस्कृति और मातृशक्ति का अपमान करने वाली कांग्रेस की यह संकीर्ण व दूषित सोच प्रदेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. महिला मोर्चा ने मांग की है कि जीतू पटवारी को इस टिप्पणी के लिए सभी मातृशक्तियों से माफी मांगनी होगी. इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री सविता अखंड, महिला मोर्चा महामंत्री कंचन गिदवानी, उपाध्यक्ष वृंदा गौड़, नगर मंत्री अनीता व्यास, नगर मंत्री ज्योति पंडित, माधुरी जायसवाल, रुपाली पेंढारकर सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं.
