ग्रामीणों पर किया हमला
जबलपुर: कटंगी थाना अंतर्गत बकसवाही में शराब बंदी का विरोध करते हुए शराब तस्कर ने गैंग के साथ मिलकर ग्रामीणों पर बका, लाठी से हमला कर दिया। हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक आकाश सिंह लोधी ठाकुर निवासी बकसवाही ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कैमोरी गांव का रहने वाला बल्लू यादव गांव में मीटिंग होने के बाद भी गांव मे शराब विक्रय कर रहा था।
जो दो दिन पहले हम लोगो ने एवं गांव के अन्य लोगो ने उसे समझाया था कि गांव मे शराब बिक्री नही होगी और गांव में शराब बिक्री पर पाबंदी लगाये थे। बब्लू यादव अपने साथियों साथ पहुंचा और कहने लगे कि शराब बदं करवाओगे और बका से नेकनारायण के सर पर हमला कर दिया। तीन अन्य ने लाठी से हमला किया। अभिषेक के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने बब्लू यादव अन्य तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
