Uncategorized

इंदिरासागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट फिर खुलेंगे

खंडवा: इंदिरा सागर बांध के गेट मंगलवार शाम 4 बजे खोले जाएंगे।12 गेट की ऊंचाई आधा-आधा मीटर होगी । ऊपरी क्षेत्रों से जल स्तर की आवक बढ़ने से बांध के गेट खोले जा रहे हैं।
सोमवार शाम 4 बजे तक बांध का जलस्तर 260.52 मीटर बताया गया है। बांध के गेट खुलने से 1488 क्यूमेक्स पानी का डिस्चार्ज होगा। बिजली घर से 1840 इस प्रकार बांध एवं बिजली घर से 3328 क्यूमैक्स पानी का डिस्चार्ज निचले स्तर पर होगा।

27 जुलाई को भी खुले थे गेट
पिछले माह 27 जुलाई को बांध के गेट 12 खोले गए थे । पानी की ज्यादा आवक होने के कारण पानी छोड़ने की मात्रा बांध के गेटों की ऊंचाई बढ़ाई गई थी। बांध एवं विद्युत गृह से 6000 क्यूमैक्स तक पानी छोड़ा गया था।

ओंकारेश्वर बांध के भी के गेट खोले जाएंगे
मंगलवार शाम 5:15 बजे के बाद नौ गेट खोलेंगे। तीन गेट एक-एक मीटर व छह 6गेट आधा आधा मीटर खुलेंगे। पानी का डिस्चार्ज 1473 कयूमेक्स बांध से एवं बिजली घर से 1896 जाएगा। इस प्रकार ओंकारेश्वर पावर स्टेशन से 3370 क्यू मैक्स करीब पानी का डिस्चार्ज निचले स्तर पर जाएगा । जिला प्रशासन एवं निचले स्तर पर सूचना जारी कर दी गई है। ज्ञात रहे बरगी बांध के गेट खोले गए हैं और ऊपरी क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण इंदिरा सागर बांध में पानी बढ़ेगा।

Leave a Reply