शातिर चोर गिरफ्तार,आठ लाख के 14 वाहन जब्त
जबलपुर: शहपुरा पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो युवक, दो बालक शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चुराये हुये 14 दुपहिया वाहन कीमती 8 लाख रूपये के जप्त किए गए।
अति. पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि शहपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोनू बर्मन पिता रामस्वरूप 19 वर्ष निवासी शहपुरा एवं दशरथ लोधी निवासी ग्राम बिजौरी थाना चरगवा को पकडा जिन्होने अपने 16-17 वर्षिय 2 साथियों के साथ मिलकर कुल 14 मोटर सायकिले जिनमें से 5 मोटर सायकिल शहपुरा व शेष अन्य मोटर सायकिले जबलपुर व जबलपुर के आसपास के थाना क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किये। सभी की निशादेही पर चुराये हुये 14 दुपहिया वाहन जप्त करते हुये वाहनों के सम्बंध में पतासाजी करने पर शहपुरा में 5 अपराध एवं थाना खमरिया में 1 अपराध थाना भेडाघाट में 1 अपराध दर्ज होना पाया गया।
