लॉटरी से होगा मूंग एवं उड़द की गोदामों का चयन
जबलपुर: किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी गई ग्रीष्म कालीन मूंग एवं उड़द के भण्डारण के लिए वेयरहाउसों एवं गोदामों का चयन करने सोमवार 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास डॉ एस के निगम के अनुसार बैठक में किसानों से उपार्जित मूंग और उड़द के भण्डारण के लिए लॉटरी पद्धति के माध्यम से वेयरहाउसों एवं गोदामों का चयन किया जाएगा।
