मध्य प्रदेश

रेत का अवैध परिवहन

जियावन पुलिस ने आज दिन शनिवार को अकौरी एवं देवसर बाजार से रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को जप्त कर कार्रवाई की है।थाना प्रभारी एवं डीएसपी रोशनी कुर्मी ने एसडीओपी गायत्री तिवारी के देखरेख में सुपेला-अकौरी से बिना नंबर के नीले रंग का सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर अवैध रूप से लगभग 3 घन मीटर रेत का परिवहन करते पाया गया।

जहां से ट्रैक्टर चालक मोनू कोल उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम अकौरी को दबोचा है। वहीं एक ट्रैक्टर क्रमांक यूपी 64 एक्यू 4304 को सीएससी अस्पताल देवसर के सामने से दबोचा है। ट्रैक्टर में अवैध रेत लोड था। चालक यश कोल पिता कमलेश कोल उम्र 25 वर्ष के विरूद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 317 (5) तथा खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply