मनोरंजन

मराठी अभिनेत्री निशा पारुलेकर की बीएमसी चुनाव में शानदार जीत

निशा पारुलेकर मराठी इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम रही हैं। निशा बीएमसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। भाजपा के टिकट पर वार्ड नंबर 25 से लड़ते हुए उन्होंने गठबंधन के भीतर हुई बगावत और निर्दलीय चुनौती को मात दी।

राजनीति में सक्रिय होने के बाद निशा ने भाजपा के भीतर संगठनात्मक स्तर पर काम करना शुरू किया। लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें भाजपा सांस्कृतिक गठबंधन के सह-संयोजक के रूप में नियुक्त किया। इस पद पर रहते हुए उन्होंने कलाकारों की समस्याओं को उठाने में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे उनका राजनीतिक कद काफी बढ़ गया। अब उन्होंने बीएमसी चुनाव में जीत हासिल की है। 

Leave a Reply