कड़ाके की ठंड में प्रदेश, शीत दिवस का अलर्ट जारी
लखनऊ: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भीषण सर्दी का अलर्ट जारी किया पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। शनिवार को सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ाती रहीं। घने कोहरे के चलते मुश्किलें और बढ़ रही हैं। दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित हो रहा है। शनिवार को लखनऊ हवाईअड्डे पर तीन, वाराणसी एयरपोर्ट पर छह उड़ानें रद्द रहीं।
कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर एयरपोर्ट से भी उड़ानें देरी से उड़ीं।पूरे प्रदेश में घने कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के साथ पूरा उत्तर भारत कंपा देने वाली ठंड से बेहाल है।
शनिवार को केवल दिल्ली में ही 129 उड़ानें रद्द हुईं। हिमाचल प्रदेश, कश्मीर घाटी और लद्दाख में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट आई है और अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और भारी बर्फबारी के आसार हैं।
