आईसीएसआई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार ,मारुति सुजुकी के चेयरमैन को
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (वार्ता) भारतीय कंपनी सेक्रेटरी संस्थान (आईसीएसआई) ने मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया है।श्री भार्गव को शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. ऊषा ने कॉर्पोरेट प्रशासन में उत्कृष्टता को वास्तविकता में बदलने के लिए यह पुरस्कार दिया।
पुरस्कार ग्रहण करने के मौके पर श्री भार्गव ने कहा कि मारुति सुजुकी के प्रबंधन और कर्मचारियों की भागीदारी के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। चार दशकों से अधिक समय तक उन्होंने नैतिकता और ईमानदारी के उच्चतम स्तर को बनाये रखा है और इसी क्रम में यह पुरस्कार संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि अच्छे कॉर्पोरेट प्रशासन के लिए जरूरी है कि शीर्ष प्रबंधन सही और गलत में अंतर करे, और इसे अपने काम में लागू करना चाहिए।
