क्राइम

रॉड-डंडे से हमला, 6 घायल

जबलपुर: शहर व ग्रामीण अंचल में मारपीट के दौरान धारदार हथियार, रॉड से लेकर डंडे चले। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सिहोरा पुलिस ने बताया कि रोहित चौधरी 24 वर्ष निवासी नया मोहल्ला सिहोरा ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि 500 रूपए न देने पर दीपक चौधरी ने धारदार हथियार से हमला कर दुर्गेश को चोट पहुंचा दी।

इसी प्रकार ग्वारीघाट थाना अंतर्गत आकाशगंगा होअल के सामने चाट खा रहे प्रांजल सोंधिया 24 वर्ष निवासी वैशाली परिसर नर्मदा रोड ग्वारीघाट से अक्षित सैनी व उसका साथी विवाद करने लगे। इस दौरान अक्षित ने रॉड से हमला कर प्रांजल को चोट पहुंचा दी।

Leave a Reply