क्राइम

मोबाइल और एटीएम कार्ड बने ढाल बाल-बाल बचा युवक

इंदौर: राऊ इलाके में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब दो नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी. गोली युवक के पैर को छूते हुए उसकी जेब में रखे मोबाइल में जा धंसी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हमले में युवक को केवल मामूली खरोंच आई है.घटना रंगवासा क्षेत्र की बताई जा रही है, यहां रहने वाला 32 वर्षीय विनय पाटीदार भूतनाथ मंदिर के पास पार्किंग में मौजूद था.

इसी दौरान एक्टिवा पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों ने उसे रोका. एक बदमाश ने नीचे उतरते ही देशी पिस्टल से फायर कर दिया. गोली विनय की जांघ की ओर आई, लेकिन जेब में रखे मोबाइल के कवर में फंसे एटीएम कार्ड से टकराकर वहीं अटक गई.

विनय ने पुलिस को बताया कि पलभर के लिए उसे लगा कि गोली पैर में धंस गई है, लेकिन जब उसने मोबाइल निकाला तो उसमें गोली फंसी मिली. घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर राऊ थाने में मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी राजपालसिंह राठौर ने बताया कि हमलावर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं, जिनके आधार पर उनकी पहचान की जा रही है. फिलहाल हमले की ठोस वजह सामने नहीं आई है, हालांकि दो दिन पहले पार्किंग को लेकर हल्का विवाद होने की बात सामने आई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है

Leave a Reply