क्राइम

25 किलो डोडाचुरा के साथ 2 गिरफ्तार, 1 फरार

ढोढर: जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत रिंगनोद थाने की माननखेड़ा चौकी पुलिस ने 3 लाख 75 हजार रूपए के अवैध डोडाचुरा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। माननखेड़ा चौकी प्रभारी राजेश मालवीय ने बताया कि शनिवार शाम को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बैग में अवैध डोडाचूरा लेकर माननखेडा बस स्टैंड के यहां से जा रहे हैं ।

जिस पर उन्होंने तुरंत वरिष्ठों को अवगत करवाते हुए घेराबंदी कर ईश्वरलाल पिता हरिराम सूर्यवंशी उम्र 30 वर्ष मजेसरी थाना भावगढ़ और नागेश्वर पिता मांगीलाल कुमावत 21 वर्ष निवासी बेहपुर थाना भावगढ़ को रोका और साथ लेकर जा रहे बैग की तलाशी ली, जिसमें 25 किलो अवैध डोडा चूरा भरा मिला जिसकी कीमत 3 लाख 75 हजार रूपए बताई जा रही है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त डोडाचुरा श्यामलाल पिता बद्रीलाल सरगरा अकोदड़ा से लेकर आना बताया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 8/15 एनडीपीसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस केस कार्यवाही में चौकी प्रभारी मालवीय, प्रधान आरक्षक हर्षवर्धन सिंह, आरक्षक घनश्याम कुमावत, आरक्षक संतोष कुमार, आरक्षक जालम सिंह, शांतिलाल बामनिया का योगदान रहा।

Leave a Reply