प्रतिबंधित सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी के सामने हुये पेश सोनू सूद
नयी दिल्ली:बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद प्रतिबंधित ऐप 1एक्सबेट से जुडे़ धन शोधन मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुये। यह जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की जा रही है।अधिकारियों ने बताया कि ईडी का विशेष दल अभिनेता से पूछताछ कर रहा है और यह पूछताछ सात-आठ घंटों तक चल सकती है। उल्लेखनीय है कि इसी मामले में कल पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और ‘गंदी बात’ वेब सीरिज की अभिनेत्री आवेशी जैन से भी पूछताछ की गई थी। एजेंसी ने अब तक पूछताछ के लिए कई मशहूर हस्तियों को तलब किया है।
ईडी सूत्रों ने बताया कि इन मशहूर हस्तियों ने प्रचार अभियान के माध्यम से भारत में इस प्रतिबंधित ऐप की पहुंच बढ़ाने में मदद की। एजेंसी ने एक बयान में चेतावनी दी है कि कई ऑनलाइन खेल ऐप बंद होने के बाद से सट्टेबाजी ऐप्स का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अधिकारियों ने जोर दिया कि इस खतरे से निपटने के लिए एक लक्षित रणनीति की आवश्यकता है।निदेशालय द्वारा जारी आँकड़े तेजी से फैल रहे इस खतरे की ओर इशारा करते हैं। इस साल की पहली तिमाही में ही इन वेबसाइटों को लगभग एक अरब लोगों ने देखा और अनियंत्रित सट्टेबाजी पर लगभग 100 अरब अमेरिकी डॉलर लगाये गये।
एजेंसी ने हाल ही में बंगाली अभिनेता अंकुश हजारा से पूछताछ की थी, जबकि उर्वशी रौतेला समन भेजे जाने के बावजूद अभी पेश नहीं हो सकी हैं। जून से चल रही इस जांच में अब तक पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन के साथ साथ कई टॉलीवुड अभिनेताओं से भी पूछताछ की जा चुकी है।अधिकारियों के अनुसार यह प्लेटफॉर्म सट्टेबाजी को एक कौशल आधारित खेल बताकर कानूनी शर्तों से बचने की कोशिश करता हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारत में कोई भी खेल, जिसमें पैसा लगाया जाता है जुए के तहत आता है।
