सग्गू हत्याकांड: ईनामी आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर: विजय नगर शराब दुकान के मैनेजर दिलीप सिंह सग्गू की हत्या के प्रकरण में फरार 10 हजार रूपये के ईनामी मुख्य आरोपी मदन जायसवाल को पुलिस ने आई.एस.बी.टी. ग्रीन सिटी रोड पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें कटनी, रीवा, सीधी, नरसिंहपुर, भोपाल, छिन्दवाड़ा भेजी गयी थी, मुखबिर की सूचना पर आज आई.एस.बी.टी. ग्रीन सिटी रोड पर दबिश देते हुये प्रकरण के मुख्य आरोपी मदन जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी मदर टेरेसा थाना माढ़ोताल जिस पर 10 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित था को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
