फीचरमध्य प्रदेश

पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की आराधना शारदेय नवरात्र प्रारंभ

जबलपुर: आज से मां जगदम्बा की आराधना का महापर्व शुरू हो रहा है। जिसको लेकर शहर में भक्तिमय माहौल और उत्साह नज़र आ रहा है। आज नवरात्र के पहले दिन बैठकी पर श्री शैलपुत्री माता की आराधना की जायेगी। हिंदू धर्म में साल में दो बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। जिसमें भक्तों द्वारा पूरे 9 दिन तक माता जगत जननी की पूजा अर्चन, घट स्थापना की जाती है। अश्विन माह की नवरात्र में शहर में सभी जगह माता की मूर्ति स्थापित कर बड़े ही भव्यता से त्योहार मनाया जाता है।
घट स्थापना के साथ विराजेंगी माता
शारदेय नवरात्र के पहले दिन से ही मंदिरों और समितियों द्वारा घट स्थापना कर जवारे बोए जाते हैं। इसके अलावा माता के प्रति पूजन- अर्चन के साथ अखंड ज्योत भी प्रज्वलित की जाती है, जो की जवारे विसर्जन और मूर्ति विसर्जन तक नियमित रूप से जलती रहती है। इसके साथ ही पूरे 9 दिन तक शहर में माता रानी की धूम रहती है। पूरी संस्कारधानी माता जी की भक्ति में डूबी रहती है।
मंदिरों में होंगे आयोजन
नवरात्र पर्व से शहर के सभी मंदिरों में विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। बैठकी वाले दिन से ही शहर के देवी मंदिरों में घट स्थापना के साथ अखंड पाठ भी शुरू हो जाता है। इसके अलावा पूरे 9 दिन तक भक्त मंदिरों में माता को जल चढ़ाने एवं पूजा करने के लिए आते हैं। मंदिर समिति द्वारा भी नवरात्र में भव्य रूप से पूजन- अर्जन एवं प्रसाद वितरण के साथ भंडारा आदि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

Leave a Reply