महिला को जिंदा जलाने का लिया संज्ञान मानवाधिकार आयोग ने
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद ज़िले में अपराधियों द्वारा एक महिला पर पेट्रोल डालकर ज़िंदा जलाने की घटना पर गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।मीडिया की खबरों के अनुसार 6 सितंबर, 2025 की घटना में पीड़िता अपनी बेटी के लिए दवा लेने गई थी, तभी उस पर हमला किया गया। बाद में, अस्पताल में महिला की मौत हो गई।
मानावधिकार आयोग ने कहा है कि रिपोर्ट यदि सही है, तो यह मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मामला है। आयोग ने इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई तथा मृतका के निकटतम संबंधी को यदि कोई मुआवजा दिया गया हो तो उसका विवरण शामिल करने को कहा गया है।
