इंस्टाग्राम चैट के बाद लाइन अटैच मशहूर डांसिंग कॉप रणजीत सिंह
इंदौर: मशहूर डांसिंग कॉप रणजीत सिंह, जो अपने अनोखे अंदाज में ट्रैफिक संभालने के लिए देश भर में सुर्खियां बटोर चुके हैं, अब विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है।दरअसल, एक युवती ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर रणजीत पर फ्लर्ट करने और बार-बार मैसेज करने का आरोप लगाया। युवती का कहना है कि पुलिसकर्मी ने उसे दोस्ती करने और इंदौर आने तक का प्रस्ताव दिया था। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई हुई।
हालांकि रणजीत सिंह का पक्ष अलग है। उनका कहना है कि युवती खुद ही वीडियो बनाने के लिए उनसे संपर्क कर रही थी और बाद में कई मैसेज डिलीट करके केवल कुछ स्क्रीनशॉट दिखाकर आरोप लगाए।
रणजीत सिंह का नाम डांसिंग कॉप के तौर पर लंबे समय से चर्चा में रहा है। हाईकोर्ट के सामने ट्रैफिक संभालते समय उनके डांसिंग मूव्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे और वे कई टीवी कार्यक्रमों तक पहुंचे थे। मगर अब सोशल मीडिया ही उनके लिए मुश्किल खड़ी कर रहा है।
