आकाशीय बिजली गिरने से दो की गई जान
सिंगरौली: जिले में बीते कई घंटों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण आज दोपहर लगभग 1 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहरा गांव में आकाशीय बिजली गिरी है, इस आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है तो वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय सुमन पटेल पिता गौरी शंकर पटेल निवासी बिहरा एवं 22 वर्षीय मोहन शाह पिता बाबू नंदन शाह निवासी चितरबई सहित कई अन्य लोग बिहरा गांव के खेतों में अपने पशुओं को चरा रहे थे।
इसी दौरान अचानक बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिसके कारण लड़की सुमन पटेल एवं युवक मोहन शाह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है । वही एक अन्य युवक गुड्डू पिता भोगल उम्र 32 वर्ष निवासी बिहरा भी आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया है, जिसका उपचार हेतु निजी अस्पताल में किया जा रहा है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही खुटार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शीतल यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची एवं मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
