क्राइम

हमले में घायल शराब मैनेजर की मौत

जबलपुर: विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित एक शराब दुकान पर तीन माह पूर्व बदमाशों ने पत्थरों और खाली शराब की बोतलों से हमला किया था। इस घटना में शराब दुकान के मैनेजर दिलीप सग्गू गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, दिलीप सग्गू (50) विजय नगर स्थित आईएसबीटी बस स्टैंड के पास संचालित शराब दुकान में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। तीन माह पूर्व 8-10 युवक दुकान पहुंचे और फ्री में शराब की मांग करने लगे थे।

स्टाफ ने मैनेजर की अनुमति के बिना शराब देने से इनकार कर दिया। इसके बाद बदमाश दिलीप के पास पहुंचे और शराब मांगने लगे थे, जब उन्होंने भी मना कर दिया, तो बदमाशों ने पथराव शुरू कर दिया। करीब 5 मिनट तक पत्थर और बोतलें फेंकी जाती रहीं थीं। एक बड़ा पत्थर सीधे दिलीप के सिर पर लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ा था। इसके बाद बदमाश भाग निकले। घायल दिलीप को दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें नागपुर रेफर किया गया था। बाद में मेडिकल जबलपुर में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान आज अलसुबह उनकी मौत हो गई है।

Leave a Reply