बिना हेलमेट के मिलने लगा पेट्रोल
जबलपुर: शहर में अब पेट्रोल डलवाना हो तो हेलमेट की जरूरत ज्यादा नहीं पड़ती है, कुछ पेट्रोल पंपों में अब बिना हेलमेट वालों को भी धड़ल्ले से पेट्रोल मिल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा विगत दिनों आदेश जारी कर कहा गया था कि अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। जिसका उद्देश्य था कि लोग यातायात नियम का पालन करें और हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं। आदेश का कुछ दिनों तक बहुत सख्ती से पालन हुआ, लेकिन अब इसका असर भी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और पेट्रोल पंपों में बिना हेलमेट वालों को भी आसानी से पेट्रोल मिल रहा है।
जागरूकता को लोगों ने समझा जरूरत
देखा जाए तो जिला प्रशासन द्वारा बिना हेलमेट लगे वाहन चालकों के साथ हो रही दुर्घटनाएं और लोगों को जागरूक करने के लिए यह आदेश जारी किया था। जिससे लोगों के अंदर हेलमेट पहनने की आदत बने और यातायात नियम का पालन भी करें, लेकिन नागरिकों ने इस जागरूकता को सिर्फ जरूरत ही समझा, जो कि कुछ दिनों तक रही। अब वापस से वही स्थिति सामने आ रही है कि लोग बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाते हैं और पेट्रोल पंप में भी पेट्रोल डलवा रहे हैं।
