मध्य प्रदेश

पुलिस की मॉक ड्रिल

इंदौर:शहर में बढ़ते आयोजनों और सुरक्षा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सोमवार को रणजीत हनुमान मंदिर परिसर में बम स्मड और सुरक्षा शाखा की मॉक ड्रिल की. इस दौरान लावारिस वस्तु या विस्फोटक सामग्री मिलने पर किस तरह की कार्रवाई की जाएगी, इसका जीवंत अभ्यास कराया.अधिकारियों ने बताया कि ऐसी ड्रिल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस, प्रशासन और संस्थान तुरंत और समन्वित तरीके से प्रतिक्रिया दे सकें.

मौके पर अधिकारियों ने मंदिर स्टाफ से सुरक्षा इंतज़ामों पर चर्चा की और श्रद्धालुओं व आमजन को जागरूक करते हुए समझाया कि संदेहास्पद स्थिति में क्या करें और क्या न करें. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे अभ्यास अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी किए जाएंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सके.

पुलिस उपायुक्त आसूचना एवं सुरक्षा हंसराज सिंह और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुरक्षा प्रमोद सोनकर के निर्देशन में हुई इस ड्रिल में बीडीडीएस प्रभारी खालिद मुश्ताक और अन्नपूर्णा थाना प्रभारी अजय नायर सहित पुलिस व सुरक्षा टीम मौजूद रही. टीम ने मंदिर सुरक्षा स्टाफ को भी शामिल कर आपातकालीन परिस्थिति में जनसुरक्षा के उपायों का अभ्यास कराया.

Leave a Reply