बरगी बांध के 9 गेट खुलेंगे
जबलपुर: बरगी बांध के 9 जल द्वार एक बार फिर खोलने की तैयारी है। पहले आज दोपहर नौ जल द्वार खोलने का निर्णय लिया गया था लेकिन इसे अचानक बदल दिया गया है, अब रात 9 बजे नौ गेटों को 0.78 मीटर औसत ऊँचाई तक खोल कर 1000 क्यूसेक जल की निकासी होगी जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर 3 से 4 फुट पानी की बढ़ोत्तरी होगी।
बान्ध में पानी की आवक के अनुसार जल की निकासी को घटाया अथवा बढ़ाया जा सकेगा। कल रात्रि 09 बजे बान्ध का जल स्तर 422.00 मीटर आंका गया। वर्तमान में बांध की जल उपयोगी क्षमता 3010 मीटर (94.65 प्रतिशत) है। वर्तमान में बान्ध मे पानी की आवक 4155 क्यूसेक है।
