व्यापार

चार अधिग्रहण प्रस्तावों को दी मंजूरी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने 

नयी दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने विभिन्न कंपनियों से जुड़े चार अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर दी है।आयोग ने मंगलवार को बताया कि उसने चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कंपनी माइक्रो लाइफ साइंसेज की हिस्सेदारी के प्लेटिनम जैसमिन नामक न्यास द्वारा अधिग्रहण को मंजूरी दी है। यह अधिग्रहण वह अपने न्यासी प्लेटिनम आउल के जरिये करेगा।एक अन्य प्रस्ताव के तहत फोनिक्स मिल्स लिमिटेड को आइलैंड स्टार मॉल डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिली है।

यह हिस्सेदारी कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड फोनिक्स मिल को बेचेगा।सीए प्लूम इनवेस्टमेंट्स और बिक्वेस्ट इंक द्वारा क्वेस्ट ग्लोबर सर्विसेज की कुछ हिस्सेदारी खरीदने की योजना को भी आयोग की मंजूरी मिल गयी है।आयोग की ओर से मंजूर चौथे प्रस्ताव के तहत 3जी कैपिटल पार्टनर्स एलपी परोक्ष अधिग्रहण के तहत स्केचर्स यूएसए इंक की कुछ हिस्सेदारी खरीदेगी। साथ ही जीआईसी इनवेस्टमेंट ने 3जी कैपिटल पार्टनर्स में पूंजी निवेश का प्रस्ताव किया है जिसमें कुछ पूंजी का इस्तेमाल स्केचर्स यूएसए के अधिग्रहण के लिए किया जायेगा।

Leave a Reply