विरोध प्रदर्शनों में 10 लोगों की मौत, 28 घायल
नैरोबी :केन्या में प्रदर्शन के दौरान सोमवार को सुरक्षा अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में कम से कम 10 लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी, जबकि अन्य 29 घायल हो गए। इस घटना में देशभर में अशांति फैल गयी है।एक सरकारी मानवाधिकार संस्था ने यह जानकारी दी है।केन्या राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (केएनसीएचआर) ने देश के 17 काउंटियों में 37 लोगों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी है।
केएनसीएचआर ने कहा कि लूटपाट और नुकसान के मद्देजर प्रमुख शहरों में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। छह काउंटियों में लूटपाट की घटनाएं दर्ज की गयीं है जबकि मध्य केन्या में संदिग्ध आपराधिक तत्वों द्वारा कुछ सरकारी कार्यालयों में आगजनी की घटनाएं सामने आयी हैं।मानवाधिकार संस्था ने एक बयान में कहा, “केएनसीएचआर ने पाया है कि पुलिस उच्च न्यायालय के उस आदेश की लगातार अवहेलना कर रही है, जिसमें कहा गया है कि प्रदर्शनों को रोकने वाले सभी अधिकारी वर्दी में रहें और हर समय पहचाने जाने योग्य बने रहें।”
पुलिस ने देश के प्रमुख सड़कों और प्रवेश बिंदुओं पर बड़े पैमाने पर पुलिस अवरोधक लगाए गए थे, जिससे लोगों की आवाजाही बुरी तरह बाधित हुई, जबकि सरकार ने 06 जुलाई को निर्देश जारी कर सभी सार्वजनिक कर्मचारियों को बिना किसी बहाने के काम पर आने को कहा था।केएनसीएचआर ने कहा कि हवाई और रेल सहित सार्वजनिक परिवहन बुरी तरह बाधित होने के कारण सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं।
आयोग ने कहा कि सड़क बंद होने के कारण स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों तक पहुंचने में वंचित रोगियों की ओर से कॉल प्राप्त हो रही है।गौरतलब है कि यहां पिछले महीने भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए थे। प्रदर्शन 17 जून से शुरू हुए थे और 25 जून को चरम पर थे।केएनसीएचआर के अनुसार, 25 जून को देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोग मारे गए थे और 400 से अधिक अन्य घायल हुए थे।
