विदेश

सड़क दुर्घटनाओं में 215 की मौत

काठमांडू:नेपाल में इस वर्ष मई से जून के बीच विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 15 बच्चों और 200 लोगों की मौत हो गयी।नेपाल पुलिस ने आज जारी एक रिपोर्ट में बताया कि 15 मई से 14 जून के बीच 2,911 दुर्घटनाओं में 200 लोगों और 15 बच्चों की मौत हो गयी। इनमें 4,240 लोग घायल हुए, जिनमें से 580 की हालत गंभीर है।

रिपोर्ट में बताया गया कि सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं दुपहिया वाहनों से हुई और दूसरे स्थान पर कार दुर्घटनाएं रहीं।पुलिस रिपोर्ट के अनुसार ये हादसे ओवरस्पीड,नशे में गाड़ी चलाने और सड़क पार करने के दौरान हुये। इस अवधि में पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों से करोड़ों रूपए जुर्माना वसूला।

Leave a Reply