जलवायु परिवर्तन पर शोध के लिए प्रशंसा वर्मा को मिली फैलोशिप
ग्वालियर: राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कृषि कालेज ग्वालियर की पीएचडी छात्रा प्रशंसा वर्मा को जलवायु परिवर्तन पर शोध करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार से फैलोशिप मिली है। एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने पीएचडी छात्रा प्रशंसा पुत्री डा नारायण प्रसाद वर्मा को सम्मानित करते हुए छात्रवृृत्ति पत्र प्रदान किया।
प्रशंसा वर्मा का कहना है कि वह जलवायु परिवर्तन पर जो शोध करने जा रही हैं वह इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट दिल्ली के अंतर्गत होगा। उनके गाइड डा एकता जोशी एवं डा राजकुमार धाकड़ होंगे। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश से महज 4 विद्यार्थियों को ही फैलोशिप प्रदान की गई है। जिसमें प्रदेश की दोनों एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से केवल प्रशंसा वर्मा को ही यह मौका मिला है।
