शिलांग में लापता दंपति केस में बड़ा खुलासा
इंदौर: पिछले एक सप्ताह से लापता इंदौर निवासी दंपति के मामले में सोमवार को बड़ा मोड़ आया। शिलांग के बाहरी इलाके में राजा (32) का शव बरामद हुआ है। वहीं उनकी पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है। शव बुरी हालत में एक पहाड़ी ढलान के नीचे मिला, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।राजा और सोनम 25 मई को घूमने के लिए शिलांग पहुंचे थे, जिसके बाद से उनका संपर्क परिवार से टूट गया था। स्थानीय पुलिस ने परिवार की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज की थी। सोमवार सुबह पुलिस को एक चरवाहे ने संदिग्ध शव की जानकारी दी
फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। शव की शिनाख्त कपड़ों और दस्तावेजों के आधार पर हुई। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच तेज कर दी है। सोनम के मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी उसी क्षेत्र में मिली है, जहां शव मिला। इंदौर पुलिस भी शिलांग पुलिस के संपर्क में है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत का सही कारण स्पष्ट हो सके। सोनम की तलाश में डॉग स्क्वॉड और ड्रोन की मदद ली जा रही है।यह मामला अब संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या और अपहरण की दिशा में बढ़ गया है।
