6 पेटी अवैध शराब बरामद
उज्जैन: सर्कल भ्रमण पर निकली पुलिस ने रात 1.30 बजे कार को रोका और तलाशी ली तो उसमें शराब की पेटियां भरी होना सामने आई। पूछताछ में शराब परिवहन संबंधी दस्तावेज नहीं होने पर अवैध पाई गई। शराब के साथ पुलिस ने कार जब्त कर मामले में प्रकरण दर्ज किया है।पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि रात में पुलिस द्वारा सर्कल भ्रमण किया जा रहा था। जीवनपुरखेड़ा मार्ग पर नौलखी पार्क के समीप कार क्रमांक एमपी-13 सीसी 2184 दिखाई दी। जिसे रोका गया और चालक से पूछताछ की गई।
उसने अपना नाम श्रेयस पिता सुभाष राव निवासी गायत्री नगर होना बताया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उसमें रखी शराब की 6 पेटियां मिल गई। शराब संबंधित परिवहन को लेकर दस्तावेज मांगे गए जिस पर चालक श्रेयस दिखा नहीं पाया। अवैध शराब होने पर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेने के साथ कार जब्त की है। पुलिस के अनुसार जप्त की गई 6 पेटी शराब 33 हजार रुपए की होना सामने आई है। जप्त कार की कीमत 6 लाख रुपए है। श्रेयस के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
