मध्य प्रदेश

महापौर के नेतृत्व में दिया गया जल संरक्षण का संदेश

इंदौर: आज गंगा जल संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण को लेकर रणजीत हनुमान मंदिर से महू नाका चौराहे तक मानव श्रृंखला बनाई गई। इस मौके पर जल गंगा रथ को हरी झंडी दिखाई गई , जो जल संरक्षण का संदेश पहुंचाएगा.महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में रणजीत हनुमान मंदिर से लेकर महाराणा प्रताप प्रतिमा तक हजारों नागरिकों ने हाथ से हाथ मिलाकर जल संरक्षण और जल संवर्धन का संदेश दिया.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर ने स्वच्छता में नंबर वन बनने के बाद अब जल संरक्षण और जल संवर्धन के क्षेत्र में भी नंबर वन बनने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जल गंगा संवर्धन अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. महापौर ने नागरिकों से अपील की है कि हर घर बारिश के पानी को रोकें, केच द रेन करें, भूमिगत जल स्तर बढ़ाएं और जल बचाएं।

तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा. उन्होंने बताया कि उल्टी छतरी जल संवर्धन का प्रतीक है, जिससे पानी सहेजने का संदेश मिलता है, जबकि सामान्य छतरी पानी से बचाव का प्रतीक है.मानव श्रृंखला में एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा, पार्षद कंचन गिदवानी, रूपाली पेंढारकर, पराग कौशल, कमल वाघेला, योगेश गेंदर, नगर निगम के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए.

Leave a Reply